Palak Tiwari On Nepotism: स्टारकिड्स पर अक्सर ही नेपोटिज्म का धब्बा लगा रहता है। भले ही वो खुद भी कैसा भी एक्टर या एक्ट्रेस हो। पलक तिवारी भी इससे अछूती नहीं हैं। अब पलक ने नेपोटिज्म के सवालों पर जवाब दिया है। जानिए अभिनेत्री ने क्या कुछ कहा।
अभिनेत्री पलक तिवारी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर चर्चाओं में बनी हैं। फिल्म में पलक की एक्टिंग को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इंडस्ट्री में अपनी पहचान में बनाने में जुटीं पलक तिवारी पर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी होने के नाते नेपोटिज्म के आरोप भी लगते रहे हैं। उन्हें भी इस बहस का कई बार सामना करना पड़ता है। हालांकि, पलक ने हमेशा से ही नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है। उनका मानना है कि इंटरनेट की दुनिया में लोग काफी कठोर होते हैं और वो ट्रोल करते हैं, लेकिन हमारा काम है कि अपने माता-पिता की विरासत को बनाए रखना।
‘इंटरनेट पर लोग थोड़ा कठोर होते हैं’
फिल्मफेयर के साथ हालिया बातचीत के दौरान जब पलक तिवारी से उनके समकक्ष कलाकार अनन्या पांडे, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान और जुनैद खान जैसे स्टारकिड्स को अपने फिल्मी घराने से आने के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, इसको लेकर सवाल किया गया। तब पलक तिवारी ने जवाब देते हुए कहा, “इंटरनेट पर लोग स्टार किड्स के मामले में थोड़ा निर्दयी हैं। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इसके साथ एक जिम्मेदारी भी होती है।