महाकुंभ में ‘मां सीता रसोई’ का संचालन संकटमोचन सेना महिला प्रकोष्ठ, पंजाब की अध्यक्ष, प्रख्यात समाजसेवी मनप्रीत कौर (लुधियाना) कर रही है। अटल अखाड़ा पीठाधीश्वर राजगुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज के शिविर में विशाल भण्डारा आज चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में संत और स्नानार्थियों को भोजन कराकर दक्षिणा दी गई। समाजसेवी मनप्रीत कौर महाकुंभ में अपनी टीम के साथ साधु, संतों और स्नानार्थियों की भण्डारों से सेवा कर रही है। वह अलग – अलग शिविरों में जाकर मां सीता रसोई चला रही है जो प्रतिदिन 15 से 20 हजार साधु- संतों और स्नानार्थियों को भोजन प्रसाद उपलब्ध करा रही हैं।
आचार्य अंशुल पाराशर ने बताया कि महाकुंभ के हरिश्चंद्र मार्ग पर चरखी दादरी आश्रम के पीठाधीश्वर दंडी स्वामी ब्रह्माश्रम महराज के शिविर में अन्नक्षेत्र चलाकर संतों और स्नानार्थियों की सेवा कर रहे हैं।
समाजसेवी मनप्रीत कौर ने बताया कि सेक्टर–20 में स्थित अटल अखाड़ें में पहुंची और साधु-संताें को भोजन प्रसाद व दक्षिणा आदि वितरित की।
संकटमोचन सेना महिला प्रकोष्ठ, पंजाब की अध्यक्ष, प्रख्यात समाजसेवी मनप्रीत कौर ने कहा कि वे कई वर्षों से अयोध्या और वृंदावन में “सीता की रसोई” चला रही हैं। जिनके माध्यम से वह धार्मिक स्थलों पर जा-जाकर इसी तरह साधु-संतों व निर्धनों-निराश्रितों की सेवा करती हैं।उनका प्रयास रहता है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। उन्होंने बताया कि समाजसेवा करने से उन्हें बहुत संतुष्टि मिलती है।इसीलिए उनकी पूरी कोशिश रहती है, कि वे अधिक से अधिक लोगों की अन्न से सेवा कर सकें। प्रख्यात समाजसेवी मनप्रीत कौर ने बताया कि सीता रसोई की ओर से महाकुंभ में महाशिवरात्रि तक अन्नसेवा यथावत चलती रहेगी। इस दौरान संजय दास महाराज, हेमंत दास महाराज, तुलसी माता , फ्रांस से,शिवम भाई, समीर भाई की मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि समाज सेवी मनप्रीत कौर को अटल सम्मान समारोह में समाजसेवा के लिए नारायणी सम्मान से सम्मानित किया गया है।
Anveshi India Bureau