पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर हडिया, प्रयागराज पहुंची साइकिल यात्रा
देश की तरक्की के लिए युवाओं का स्वस्थ होना जरूरी – सैफुल अब्बास
प्रयागराज भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से एक पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी।
अताउल अंसारी की अध्यक्षता में निकली साइकिल यात्रा को जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एस यादव और समाजसेवी मकसूद खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल यात्रा आरंभ होकर गोपीगंज, जंगीगंज, सूफी नगर, वहीदा मोड़, नवधन, ऊंज होते हुए प्रयागराज जनपद में प्रवेश करके भीटी, बरौत, हडिया के वार्ड नंबर 11 में मोहम्मद अली हाउस पहुंची।
वहां पहुँचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सैफुल अब्बास बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे और सभी साइकिल चालकों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
सैफुल अब्बास ने कहा सभी युवाओं को प्रतिदिन सुबह उठकर आधे घंटे का योग व्यायाम जरूर करना चाहिए। जब युवा स्वस्थ रहेंगे तो अपने परिवार की अच्छी देखभाल कर सकते है और उनके काम करने की क्षमता भी बढ़ जाती है जो देश को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने में मदद करेगी। भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय और प्रसंसनीय है। निश्चित ही इसका लाभ जनपद के साथ देश की तरक्की में भी योगदान देगा।
सैफुल अब्बास ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही साथ साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए।
साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर मेवड़ान, असवा दाउदपुर रोड, लाला बाजार, मुंशीगंज बाजार के आस पास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे उत्तर प्रदेश को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए हंडिया पीजी कॉलेज के गेट पर इसका समापन हुआ ।
बताते चले की पुरेगुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा नेपाल, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। वही अताउल अंसारी के इस पहल की लोगों मे खूब सराहना हो रही है।
साइकिल यात्रा में नुरैन अहमद, गुड्डू, वसीम खान, मुनीर शाह, हाजी वसी अहमद खान, मो इमरान, मो असलम, मोनिश कुमार, मकसूद अहमद, सरफराज अहमद, मुश्ताक अंसारी, प्रमोद मौर्य, अबरार हाशमी, कमलेश विश्वकर्मा, आलम अंसारी, फैज आलम, अमीर खान, अबू हुरैरा अंसारी, अज़हान खान, अबू दर्दा अंसारी, अनिल बिंद समेत आदि रहे।
Anveshi India Bureau