फुटपाथ व्यापारी एकता समिति जिला संरक्षक विजय गुप्ता के नेतृत्व मे नगर आयुक्त कार्यालय में अपर नगर आयुक्त श्री दीपेन्द्र यादव ज्ञापन सौपा
इस अवसर को मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के द्वारा आए दिन पटरी दुकानदारों की दुकान उजाड़ दिया जाता हैं ₹500 यह ₹1000 का चालान गंदगी के नाम पर किया जाता है
जबकि एक तरफ प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी लोगों को रोजगार के लिए पीएम स्व निधि योजना में शामिल कर रहे हैं
अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वा निधि का लोन कहां से भरेगा
जिला अध्यक्ष विकास अग्रहरि और जिला महामंत्री विमल गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के द्वारा 67 दुकान आवंटन किया गया है सिविल लाइंस पीडी टंडन पार्क के पास पांच महीना बीत गया लेकिन अभी तक दुकान आवंटन नहीं किया गया
जबकि दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा एलाउंसमेंट किया जा रहा है की दुकान हटा ले वरना जप्त कर लिया जाएगा
नगर निगम के द्वारा बनी टाउन वेंडिंग में स्ट्रीट वेंडर को बसाने की प्रक्रिया पूरी तरह से फेल है
आपसे गुजारिश है जब तक इनकी व्यवस्था नगर निगम द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो तब तक अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारो को हटाया ना जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों दुकानदार सर्व श्री लीलावती पांडेय गणेश प्रसाद गुप्ता कमलेश कुमार गप्पू केसरवानी इंद्रजीत बाबूराम श्री राम विजय चौरसिया पहलाद सत्यम मधुवर वीनू वर्मा विपिन साहू शांतनु बॉस महमुद अशरफ किशन जयसवाल कृष्णा जायसवाल आदि
Anveshi India Bureau