प्रतापगढ़। पत्रकार एकता संघ इकाई प्रतापगढ़ की मासिक बैठक आज जनपद के लीलापुर चौराहा स्थित शाही जायका होटल में सम्पन्न हुई। संघ के मण्डल अध्यक्ष जतिन कुमार चतुर्वेदी, मण्डल उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला एवम् जिला अध्यक्ष, शुभम् मिश्रा के निर्देशन में जिला संगठन मंत्री अविनाश मौर्य के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के कई पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना था। मीडिया की स्वतंत्रता, ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान सुरक्षा, और कार्यस्थलों पर पत्रकारों के अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, एवम् सदर तहसील अध्यक्ष के पद पर प्रभाकर राय जी को मनोनीत किया गया। संघ के मण्डल अध्यक्ष जतिन कुमार चतुर्वेदी ने आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिला अध्यक्ष शुभम् मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि संघ हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए तत्पर रहेगा। बैठक में मण्डल अध्यक्ष जतिन कुमार चतुर्वेदी, मण्डल उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला, जिला अध्यक्ष शुभम् मिश्रा, जिला संगठन मंत्री अविनाश मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी सूरज कुमार शर्मा, सदर तहसील अध्यक्ष प्रभाकर राय, जिला सह सचिव शिव कुमार विश्वकर्मा हुए शामिल।
Anveshi India Bureau