प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने आज प्राधिकरण के सभागार में बैठक कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने शहर एवं बाहरी क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग, अवैध निर्माणों को रोकने और राजस्व वसूली बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया है। सिविल लाइंस स्थित इंदिरा भवन स्थित पीडीए के सभा कक्ष में पीडीए उपाध्यक्ष डा अमितपाल शर्मा ने जोनल अधिकारी, जूनियर इंजीनियर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर के साथ मीटिंग में कड़े निर्देश दिए। उपाध्यक्ष डा अमितपाल शर्मा ने मातहतों से स्पष्ट कहा कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण रोकने और राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने वालों को निलंबित भी किया जाएगा। मीटिंग के पूर्व पीडीए उपाध्यक्ष डा अमितपाल शर्मा और पीडीए के सचिव अजीत सिंह ने अपने – अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें भी सुनीं और उसके त्वरित निस्तारण का निर्देश मातहतों को दिया।
Anveshi India Bureau