प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाकुम्भ नगर (प्रयागराज) में संगम पर पूजन के बाद मिले आशीर्वाद लिया। उन्होंने संत, महात्माओं से हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए भव्य, दिव्य महाकुंभ में आप सभी का सहयोग रहेगा तो महाकुंभ का आयोजन और भव्य, दिव्य होगा। सभी संतों ने एक स्वर में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज, अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी, अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरि गिरि महाराज, निर्मोही अखाड़ा के महंत राजेंद्र दास, आचार्य बाड़ा से स्वामी अच्युतप्रपन्नाचार्य महराज, स्वामी रामेश्वराचार्य महराज, महामंडलेश्वर स्वामी हिटलर महराज, महामंडलेश्वर स्वामी संतोष दास महराज सहित अन्य संत थे। अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सनातन धर्म और संत, महात्माओं के प्रति उनकी आस्था और श्रद्धा अटूट रहती है इसलिए महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन होने से पूर्व तीर्थराज प्रयाग का पूजन के लिए एवं संतों से आशीर्वाद लेकर के विश्व में इस आयोजन की एक अलग पहचान बनाने के लिए आश्वस्त किया। उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रृंगवेरपुर धाम में भगवान श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा का लोकार्पण समारोह आनलाइन किया। श्रृंगवेरपुर धाम के जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महराज ने बताया कि प्रधानमंत्री की सनातन धर्म, संतों के प्रति अटूट स्नेह और श्रद्धा है इससे महाकुंभ को और ऊंचाई मिल रही है।
Anveshi India Bureau