शंकर लाल भार्गव रोड स्थित निर्मल अखाड़ा के प्रांगण में महाकुंभ के दौरान निर्मलेश्वर महादेव मंदिर एवं दुर्गा पूजा पीली कोठी कमेटी के कार्यकर्ताओं का कुंभ के दौरान लगातार 45 दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे प्रसाद का वितरण करने पर महापौर गणेश केसरवानी ने पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया और कहा कि कमेटी के लोगों ने धर्मराज प्रयागराज का गौरव बढ़ाया है और कहा कि सनातन संस्कृति एवं प्रयागराज का गर्व रहा है महाकुंभ का पर्व जिसे हर प्रयागजवासी अनुभूति करता है ।
कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए भाजपा पार्षद दल की नेता किरन जायसवाल* ने कहा कि प्रयागराज वासियों की सेवा की पहचान बनी महाकुंभ पर्व ।
इस अवसर महापौर ने सभी के साथ सहभोज किया और महाकुंभ मेले का अनुभव साझा किया
इस अवसर राजेश केसरवानी,विवेक अग्रवाल ,विनय जायसवाल ,सुभाष जायसवाल चक्की ,अतुल अग्रवाल ,पवन गुरु नानी ,रत्नेश गुरु नानी ,सनी केसरवानी, अजय जायसवाल, प्रमोद मोदी, बृजेश जैसवाल ,प्रदीप सचदेवा, नारायण दास गुरनानी ,बबलू जायसवाल ,अजीत जायसवाल,अनिल कुमार जायसवाल ,राजेश मिश्रा, भगवान दास बच्चा भाई ,गायत्री पेंट आदि सैकड़ो समिति के कार्यकर्ता सम्मानित किए गए।
Anveshi India Bureau