अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज हरियाणा के चरखी दादरी आश्रम से चलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर -18 स्थित हरिश्चंद्र मार्ग पर लगे शिविर में आज पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में शिष्यों और श्रद्धालुओं ने पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज का फूल मालाओं से भव्य स्वागत, अभिनंदन किया। इस दौरान जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महराज श्रृंगवेरपुर धाम, किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज, महामंडलेश्वर स्वामी महिमा नंद गिरी महराज, आचार्य मयंक सहित अन्य लोग चरखी दादरी आश्रम पहुंचे और पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज का स्वागत किया। इस दौरान महाकुंभ की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। महाकुंभ मेला की तैयारियों पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज और महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को बधाई दिया है। इस दौरान आचार्य नीरज स्वरूप, आचार्य ऋषि स्वरूप ब्रह्मचारी, आचार्य कुलदीप,आचार्य सत्यम सहित अन्य लोग थे। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया कि शिविर में पौष पूर्णिमा से माघी पूर्णिमा तक जलपान, कथा, हवन, रामलीला, रासलीला, सामाजिक व धार्मिक विषयों पर संगोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रम होगा।
Anveshi India Bureau