Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomePrayagrajराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में लोगों ने की पुष्प वर्षा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में लोगों ने की पुष्प वर्षा

प्रयागराज दक्षिण भाग के माधव नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण भाग के स्वयंसेवकों ने रविवार को भव्य पथ संचलन किया। इस दौरान नगर के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न स्थानों पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

पथ संचलन दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर जी टी रोड मोड़ से प्रारंभ हुआ और सैनिक कॉलोनी बृज बिहार धाम कॉलोनी, अबूबकरपुर तिराहा, दुर्गा पूजा पार्क, कंधईपुर चौराहा होते हुए द्विवेदी मेडिकल स्टोर जी टी रोड और एस के टेलर से गुजरकर दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर नेहरू पार्क पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित आरएसएस के क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण ने कहा कि श्रीराम वशिष्ठ के गुरुकुल से निकलने वाले श्रीराम यदि अयोध्या में रह गए होते तो वह भी रघु दिलीप और दशरथ की तरह एक श्रेष्ठ चक्रवर्ती सम्राट बनते आदर्श राजा बनते लेकिन विश्वामित्र के सानिध्य में जो प्रैक्टिकल किया था श्रीराम ने जो पूरे भारत को घूम करके जो एक संकल्प लिया राम का जो पुरुषोत्तम बनाया। शून्य से अंक बना है शून्य को आगे बढ़ाने की इच्छा रहती है बढ़ाना है सब में बढ़ाना लेकिन बढ़ाना तो किस में बढ़ना किधर जाना डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार 1916 में अपनी पढ़ाई पूरी करके और नागपुर आ गए यहां पर समिति के साथ काम कर रहे थे। सर्वे भवंतु सुखिन: के लिए ही जन्म लिया और जीवन का अंतिम यात्रा प्रारंभ विभूतियां ऐसी है जिनका स्वतंत्र सुख आए केवल वास्तव में भगवान राम और कृष्ण दिखाई देते है। इसलिए हम संघ के शिविर में राम और कृष्ण के चित्र लगाते थे लेकिन भगवान के कारण नहीं हमारा स्वयंसेवक सीखेगा तो राम जैसा बनना सीखेगा कृष्ण जैसा बनना सीखेगा किस लिए बचपन से ही स्वाभिमान आना चाहिए ।संघ अपने शताब्दी वर्ष में पांच संकल्पों पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने इन संकल्पों को विस्तार से बताते हुए कहा सामाजिक समरसता इसके माध्यम से संपूर्ण समाज को आपस में जोड़ा जाएगा।

पर्यावरण पेड़ पानी और पॉलिथीन के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए कार्य किया जाएगा। कुटुंब प्रबोधन परिवारों में भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देकर टूटते परिवारों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। स्व का जागरण स्वदेशी उत्पादों के प्रति जन जागरण किया जाएगा। नागरिक कर्तव्य सभी नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराया जाएगा। मिथिलेश नारायण ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमुख संजीव जी सह प्रान्त शारीरिक शिक्षण प्रमुख, घनश्याम सह प्रान्त सम्पर्क प्रमुख, प्रशान्त प्रान्त घोष प्रमुख, शिवकुमार प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, आदित्य विभाग प्रचारक, सुबन्धु सह विभाग प्रचारक संजय विभाग कार्यवाह, आशीष मोहन विभाग कार्यवाह शिवप्रकाश विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख, वीर कृष्ण विभाग सेवा प्रमुख वसु विभाग प्रचार प्रमुख, अवधेश विभाग घोष प्रमुख, नरेन्द्र विभाग कुटुंब प्रबोधन संयोजक, बालकृष्ण दक्षिण भाग संघचालक गोपाल अग्निहोत्री, सह भाग संघचालक मलकीयत सिंह बाजवा, भाग कार्यवाह मनोज, भाग प्रचारक डा देवदत्त समेत करीब दो हजार स्वयंसेवक उपस्थित थे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments