उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, सुबेदारगंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गये। यह कार्यकम रेलवे स्काउट एंव गाइड बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशानुसार श्री शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण एवं ग्रह व्यवस्था प्रबंधक एवं उपाध्यक्ष, उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स एवं मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं संस्था के राज्य सचिव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
ऑवला नवमी (अक्षय नवमी पर्व) के पावन अवसर पर राज्य सचिव मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत ऑवले का वृक्ष लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा ली गई अर्थ ऑगर मशीन की सहायता से वृक्षारोपण सम्पन्न किया गया। शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण एवं ग्रह व्यवस्था प्रबंधक ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल सदस्यों को इस आयोजन एवं महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक राज्य सचिव संतोष वाजपेई द्वारा साफ सफाई एवं व्यक्तिगत हाइजीन हेतु बरती जाने वाली सावधानियों से सदस्यों को अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में रवि कांत शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट, सुश्री मंजू जोशी, राज्य संगठन आयुक्त/गाइड, सतपाल सिंह, जिला संगठन आयुक्त/स्काउट एवं सभी स्काउटार, गाइडर, कप बुलबुल, स्काउट गाइड एवं रोवर, रेंजर का योगदान सराहनीय रहा।
Anveshi India Bureau