प्रयागराज। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने प्रयागराज के फरीदुल हक अंसारी को पार्टी के प्रति निष्ठा, लगन एवं कार्यकुशलता को दृष्टिगत रखते हुए जनता दल यूनाइटेड का उत्तर प्रदेश का प्रदेश अल्पसंख्यक संयोजक नियुक्त किया और अपेक्षा जताया कि पार्टी की नीतियों एवं विचारों को जन-जन तक पहुँचाने, पार्टी संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने तथा सदस्यता अभियान में गतिशीलता लाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे। फरीदुल हक अंसारी को संयोजक बनाए जाने पर उनके साथियों और मिलने जुलने वालों ने बधाइयों के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।
Anveshi India Bureau