समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में हुई !बैठक में बूथ सेक्टर व विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने भाग लिया। फूलपुर उप चुनाव के साथ २०२७ में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए अभी से लग जाने का मंत्र दिया गया । नवनियुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद शारिक़ का नियुक्ति के उपरान्त चौक महानगर कार्यालय पर प्रथम आगमन पर पार्टी नेताओं ने फूल माला से लाद कर भव्य स्वागत किया।शारिक़ ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा आज जो भी हूं आप लोगों के कारण ही हूं। आदरणीय अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्याम लाल पाल जी ने जो ज़िम्मेदारियां दीं हैं उसे तन मन धन से निभाने का पूरा प्रयास करुंगा।बैठक एवं स्वागत करने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,इसरार अन्जुम ,ओ पी पाल ,मोईन हबीबी ,महेंद्र निषाद , मोहम्मद ग़ौस ,राजेश गुप्ता ,सन्तोष यादव ,रवि गुप्ता ,हाजी ओवैस हसन ,शिव शंकर वर्मा ,मोहम्मद अज़हर , मृत्युंजय पाण्डेय ,शकील अहमद ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,मोहम्मद युसूफ अंसारी ,भोला पाल ,सैय्यद मोहम्मद हामिद ,सऊद अहमद , मोहम्मद हसीब , मोहम्मद ज़ैद ,नन्हे मौसूरी ,चौधरी देवी लाल ,शाहिद प्रधान ,शरद सिंह पटेल ,सद्दाम अंसारी ,गौरव वर्मा , सुधीर निषाद , ब्रजेश कुमार केसरवानी ,सुनील कुशवाहा , अंकित कुमार पटेल ,ताहिर उमर ,आसिफ अंसारी ,शानू हाशमी ,कन्हैया चौरसिया ,जमील अहमद ,आकाश यादव , दिपेश कुशवाहा , मोहम्मद हारुन , शशी भूषण पाण्डेय ,आरती पाल , रणजीत यादव ,विशाल सिंह ,मोहम्मद आग़ाज़ ,राकेश वर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Anveshi India Bureau