नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के सिविल लाइन शाखा सी ऐ वी इन्टर कॉलेज में दिवाली मैदान पूजा का भव्य आयोजन किया गया I
अकादमी के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने फुटबॉल मैदान पर 1280 मोमबत्तियों से मैदान को सजाया एवं प्रज्वलित किया I
अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मैदान पूजा में गणेश लक्ष्मी जी की पूजा एवं फुटबॉल मैदान पर 1280 मोमबत्तियों से मैदान को सजाया जायेगा I
नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की स्थापना जनवरी 2015 में झूंसी से हुई, वर्तमान मे विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल जलवा में इसकी एक शाखा जबकि सिविल लाइन शाखा की शुरूवात इसी वर्ष मार्च में हुई I
प्रत्येक वर्ष अकादमी के खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकगण दिवाली पर मैदान पूजा करते आ रहे है I
Anveshi India Bureau