Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajPM Modi Visit : निषादराज क्रूज पर सवार हो संगम पहुंचेंगे पीएम...

PM Modi Visit : निषादराज क्रूज पर सवार हो संगम पहुंचेंगे पीएम मोदी, शृंग्वेरपुर को दूर से करेंगे नमन

प्रधानमंत्री के स्वागत में एक पखवाड़े पहले ही वाराणसी से निषादराज क्रूज को प्रयागराज मंगाया गया है, जिसे भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से विशेष ताैर पर तैयार किया जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त निषादराज क्रूज पर सवार होकर ही पीएम अरैल से संगम पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन की तैयारियां तेज हो गई हैं। एक ओर जहां संगमनोज पर पीएम की जनसभा के लिए टेंट लगना शुरू हो गया है, वहीं दूसरी ओर उनके स्वागत को निषादराज क्रूज को तैयार किया जा रहा है। इस पर सवार होकर वह अरैल से संगम पहुंचेंगे, जहां साधु-संतों संग गंगा पूजन करेंगे। साथ ही हनुमान मंदिर और अक्षयवाट काॅरिडोर के दर्शन करेंगे।

इसके बाद करीब एक घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, समरसता के प्रतीक शृंग्वेरपुर धाम जाने का कार्यक्रम स्थगित होने के कारण पीएम दूर से ही नमन करेंगे। 13 दिसंबर को पीएम प्रयागराजवासियों को महाकुंभ से जुड़ी करीब सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की साैगात देंगे। साथ ही संगम नोज पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके लिए शासन-प्रशासन और प्रदेश सरकार की ओर से जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं।

प्रधानमंत्री के स्वागत में एक पखवाड़े पहले ही वाराणसी से निषादराज क्रूज को प्रयागराज मंगाया गया है, जिसे भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से विशेष ताैर पर तैयार किया जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त निषादराज क्रूज पर सवार होकर ही पीएम अरैल से संगम पहुंचेंगे। इससे पहले वह हवाई मार्ग से 11 बजे प्रयागराज के बमराैली एयरपोर्ट और फिर हेलिकॉप्टर से अरैल स्थित डीपीएस के ग्राउंड में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। संगम तट पर पहुंचकर वह महाकुंभ से संबंधित करीब सात हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। शृंग्वेरपुर धाम के साथ भरद्वाज आश्रम को भी पीएम दूर से ही नमन करेंगे। साथ ही यहां हुए कार्यों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments