Prayagraj News : चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए 20 दिन से थाने का चक्कर काटते-काटते परेशान होकर विवाहिता ने चोरी के सदमे में फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी की जानकारी होते ही सरायममरेज पुलिस ने अपनी गर्दन बचाने के लिए विवाहिता की मौत के दो घंटे बाद आननफानन में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव वालों का कहना है कि यही मुकदमा यदि पहले ही लिख लिया गया होता तो शायद विवाहिता की जान बच सकती थी। पहले चोरी फिर पुलिस ने बेरुखी से परेशान होकर विवाहिता ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
दो दिन पहले घर में हुई चोरी के बाद से सदमे में आई एक विवाहिता ने सोमवार सुबह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मजे की बात यह की पुलिस ने विवाहिता की मौत के बाद चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से मायके और ससुराल में कोहराम मच गया है। पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।