प्रयागराज। दिनांक 17 दिसंबर 2025 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन्स स्थित त्रिवेणी सभागार में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला शासकीय अधिवक्ता एवं अन्य शासकीय अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्तगण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि गूगल मीट के माध्यम से समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने भी प्रतिभाग किया। गोष्ठी में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Anveshi India Bureau



