श्री प्राचीन दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी मार्ग कीडगंज के द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पूर्णाहुति हवन के साथ संपन्न हुई।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी सपत्नी पूर्व पार्षद सविता केसरवानी के साथ लोक कल्याण की मंगल कामना को लेकर हवन किया तत्पश्चात भागवत भंडारे प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
इस अवसर मनीष केसरवानी कृष्णा साहू अजय जायसवाल अमरेश जायसवाल लल्लन जायसवाल राजेश केसरवानी पार्षद मुकेश कसेरा आयुष अग्रहरि अजय अग्रहरि एवं कमेटी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau