प्रयागराज करछना के प्राथमिक विद्यालय ककरम अभिभावक बैठक बुलाई गई जिसमें विद्यालय प्रधानाध्यापक मोनिका द्विवेदी जी सभी आए हुए अभिभावकों को बताया कि परिवार और शिक्षकों के बीच मज़बूत साझेदारी बनाने का एक अच्छा मौका होता है. इन बैठकों के ज़रिए, माता-पिता और शिक्षक अपने बच्चे के प्रदर्शन, व्यवहार, और शिक्षा के बारे में बातचीत कर सकते हैं. ये बैठकें, बच्चे की शिक्षा के लिए मज़बूत आधार तैयार करने में मदद करती हैं. इस कार्यक्रम में मौजूद सहायक अध्यापक- शादाब बानो,समीक्षा यादव,शबनम खानम, शिक्षामित्र सुषमा पाण्डेय,देवेंद्र कुमार और अभिववक गण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau