Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomePrayagrajप्रमुख सचिव, नगर विकास ने महाकुंभ 2025 के विभिन्न विभागों द्वारा कराए...

प्रमुख सचिव, नगर विकास ने महाकुंभ 2025 के विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की

महाकुंभ 2025 की दिव्यता एवं भव्यता को बढ़ाने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को प्रमुख सचिव, नगर विकास, अमृत अभिजात की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी विभागों का कार्य 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाये। उन्होंने कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा। प्रमुख सचिव ने कार्यों की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से नियमित रूप से कराने एवं जांच की रिपोर्ट के अनुसार कार्य कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में सर्वप्रथम मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने अभी तक कराए गए कार्यों की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति एवं उनमें आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसके पश्चात् कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई।

सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने सभी शेष कार्याे को ससमय एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए नए एवं पुराने ब्रिजेज़ पर लगे हुए जॉइंट्स के कारण आवागमन में लग रहे झटकों को कम करने के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को यथासंभव जो भी निराकरण किए जा सकते हैं उन्हें करने के निर्देश दिए।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया तथा मैनपावर बढ़ाते हुए शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। यह अवगत कराए जाने पर कि प्राधिकरण में जेई एवं एई की संख्या कम होने के कारण कार्य कराने में कठिनाई आ रही है उन्होंने अपेक्षित संख्या में जेई एवं एई को अति शीघ्र डिप्यूट करने का आश्वासन दिया तथा मण्डलायुक्त से कहा कि जब तक जेई एवं एई नहीं भेजे जाते हैं तब तक अन्य विभागों से जेई एवं एई को सम्बद्ध कर लिया जाए ताकि किसी भी सूरत में कार्य की प्रगति धीमी न होने पाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने हर साईट पर कितने लेबर हैं इसकी डेली रिपोर्ट बनाते हुए थर्ड पार्टी एजेंसी से आवश्यकतानुसार कॉन्ट्रैक्टर्स की वर्कशॉप कराने के निर्देश दिये जिससे कि जानकारी के अभाव से कहीं भी गुणवत्ता में कोई कमी न आए।

इसी क्रम में उन्होंने नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों पर सीआरआरआई गाइडलाइंस के अनुसार सड़क बनाने में प्लास्टिक का यूज़ करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज कल सड़क बनाने में वृहद स्तर पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है अतः यहां भी नगर निगम को इस दिशा में कार्य करना चाहिए। सड़कों में आवागमन को स्मूथ बनाने के दृष्टिगत उन्होंने टेबल टॉप वाले स्पीड ब्रेकर्स लगाने, सौन्दर्यीकरण के दृष्टिकोण से डिवाइडर्स पर मौसम के अनुकूल पेड़ लगाने तथा हर सड़क पर पानी निकासी हेतु ड्रेनेज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने कहा कि जहां पर सीवर लाइन बिछी हुई है, वहां पर प्रत्येक घरों का कनेक्शन सीवर लाइन से अनिवार्य रूप से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में जहां भी सीवर कनेक्शन हो सकता है एवं नहीं है, वहां पर यथासम्भव सीवर कनेक्शन देने का प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही कुम्भ मेले के दौरान पाइप लीकेज की समस्या के निराकरण हेतु जल निगम के संबंधित अधिकारियों को पाइप लीकेज के चिन्हांकन हेतु टेक्नोलॉजी का यूज करने के निर्देश दिए तथा इस दिशा में एक कार्ययोजना बनाने को कहा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की तत्परता को परखने हेतु पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय समय पर मॉकड्रिल कराने के निर्देश दिए, जिससे कि इतनी भारी मात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु स्वास्थ्य विभाग की तैयारी का सही आंकलन लगाया जा सके। उन्होंने इस दिशा में एक एसओपी तैयार करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

मंदिरों के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत उन्होंने सभी मंदिरों पर फसाड लाइटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही सावन के दृष्टिगत मनकामेश्वर मंदिर में चल रहे कार्यों की वजह से श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत सावन शुरू होने से पूर्व सर्कुलेटिंग एरिया क्लियर करने तथा वहां कराए जा रहे सभी कार्यों की डेली मॉनीटरिंग कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, आईजी प्रेम कुमार गौतम, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, एसएसपी कुम्भ मेला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments