प्रसिद्ध लेखक एवं चित्रकार जयंत कुमार घोष (80 वर्ष) का गत 31 जनवरी (रात्रि 12:15 बजे) दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
स्वास्थ्य एंड परिवार कल्याण ट्रेनिंग सेंटर, मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज से सेवानिवृत्त जयंत कुमार घोष अपने पीछे धर्मपत्नी मीरा घोष, पुत्र इंद्रनील घोष (फुटबॉल प्रशिक्षक), पुत्री देविका एवं देवोंश्री घोष को छोड गए
जयंत कुमार घोष द्वारा बनाई गई 150 स्वतंत्रा सेनानियों की चित्र उन्होंने इलाहाबाद संग्रहालय, उत्तर प्रदेश सरकार को दान दे दी थी जो कि वर्तमान में इलाहाबाद संग्रहालय के आजाद गैलेरी में जनता के अवलोकन हेतु रखी गई है I
एक बेहतरीन पेंसिल चित्रकार के साथ साथ जयंत कुमार घोष नें स्वतंत्रता सेनानियों के ऊपर दो विभिन्न किताब भी लिखी थी जो इंडियन प्रेस कोलकाता द्वारा प्रकाशित की गई है
समय समय पर जयंत घोष द्वारा लगायी गयी स्वतंत्रता सेनानियों की राष्ट्रीय प्रदर्शनी 1994 से 2010 के बीच महात्मा गांधी कला वीथिका प्रयागराज, कलकत्ता, भोपाल, सिलीगुड़ी, वर्धमान में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है I
Anveshi India Bureau