यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री – 2024 और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 एक दिन, एक शिफ्ट में कराए जाने और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू ना किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर आज विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र आयोग के गेट नंबर 2 के बाहर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लगातार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीच-बीच में छात्र नारेबाजी करते हुए उत्तेजित हो जा रहे हैं। तालियां बजाकर और पानी की खाली बोतलें पीट कर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। इस दौरान प्रतियोगी छात्र पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आयोग में घुसना चाहते थे। पुलिस ने रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया जिससे प्रतियोगी छात्र तितर-बितर हो गये। शाम तक प्रतियोगी छात्र आयोग पर डेरा डाले हुए थे। इससे प्रयागराज से लखनऊ और अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात दिन भर प्रभावित रहा।
हालांकि प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन को सात घंटे से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अब तक आयोग के जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों छात्रों के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दिल्ली से भी बड़ी संख्या में छात्र इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन का जो फॉर्मूला आयोग ने दिया है उससे उनका नुकसान होगा इसलिए नॉर्मलाइजेशन कतई नहीं लागू किया जाना चाहिए। प्रतियोगी छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक आयोग की ओर से एक दिन में और एक शिफ्ट में पीसीएस प्री 2024 और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 प्रारंभिक परीक्षा कराए जाने का ऐलान नहीं किया जाता है तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन आयोग के बाहर इसी तरह जारी रहेगा। आयोग ने पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रदेश के 41 जिलों में प्रस्तावित की है। इसके साथ ही आर ओ व ए आर ओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जानी है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 5 लाख 76 हजार और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती में 11 लाख से ज्यादा प्रतियोगी शामिल हो रहे हैं।
Anveshi India Bureau