Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomePrayagrajप्रयागराज के लाल इरशाद को मिला एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 , देश...

प्रयागराज के लाल इरशाद को मिला एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 , देश में बढ़ाया जिले का मान 

प्रयागराज। कहते हैं पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं। यह कहावत इरशाद अहमद के ऊपर एकदम सटीक बैठती है। प्रयागराज के फूलपुर मोहल्ला जाफरगंज के निवासी इरशाद अहमद जो एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर प्रयागराज में चित्रकला के अध्यापक हैं। इरशाद अहमद को उत्तर प्रदेश एडूलीडर्स अवॉर्ड 2024 के भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि आर आर ग्लोबल तथा हेमा फाउंडेशन के सहयोग से टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा 16 सितंबर 2024 को होटल जिंजर, ग्रेटर नोएडा में एडूलीडर्स सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के माननीय लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह जी, प्रख्यात चरित्र अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी जी व भारतीय जनता पार्टी के असम राज्य प्रभारी और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी जी सहित विभिन्न अति विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा देश के 302 उत्कृष्ट शिक्षकों को एडूलीडर्स सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा।इरशाद अहमद ने काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी से फाइन ऑर्ट्स में मास्टर की डिग्री ली हुई है। इरशाद अहमद का लगभग पूरा परिवार अध्यापन पेशे से जुड़ा हुआ है। इरशाद अहमद के पिता वकील मोहम्मद मंसूरी जो पंडित विजय लक्ष्मी इंटर कॉलेज फूलपुर प्रयागराज में विज्ञान वर्ग के नामचीन अध्यापक रहे हैं। सम्मान समारोह के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक/संस्थापक एडु लीडर्स डॉ सर्वेश मिश्र,वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक/ट्रस्टी हेमा फाउंडेशन मुंबई डॉ चीनू अग्रवाल, महेंद्र काबरा मुख्य ट्रस्टी हेमा फाउंडेशन मुंबई मौजूद रहे। इस पुरस्कार से सम्मानित होने पर जनपद प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह, विद्यालय के प्रबंध सादिक सिद्दीकी, मोहम्मद याकूब प्रधानाचार्य, राशिद महमूद उप प्रधानाचार्य, अनुपम परिहार, हसबीह अहमद,अब्दुल वहाब अंसारी, आलोक यादव, मो.अनीस, मोबिन आलम, रीता शर्मा व अन्य शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामना दी।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments