प्रयागराज l नगर के लोकप्रिय एवं प्रख्यात गायक मनोज गुप्ता के भजनों को “आज तक” चैनल के “जीएनटी” गुड न्यूज़ टुडे की एंकर गुंजन दीक्षित के माध्यम से चैनल पर लगातार प्रस्तुत किया जा रहा है, उक्त भजनों की रिकॉर्डिंग अरेल के गंगा तट पर संपन्न हुई है l ज्ञात हो कि इसके अलावा मनोज गुप्ता के कुंभ भजनों की सीडी पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में प्रसारित हो रही है, जिसमें उन्होंने प्रयागराज के कुंभ एवं प्रमुख दर्शनीय स्थलों को भजनों के माध्यम से बहुत ही कर्ण प्रिय स्वर एवं संगीत एवं उसकी संपूर्ण कमेंट्री के साथ प्रस्तुत किया है l जिसमें अक्षय वट, 12 माधव, बंधवा के हनुमान जी, मनकामेश्वर मंदिर, कल्पवास की महिमा, गंगा गीत, कुंभ एवं प्रयाग की महिमा सहित आठ भजन शामिल है l
Anveshi India Bureau