अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन, अजय कुमार राय की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में राजभाषा पखवाड़ा-2024 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी नवीन प्रकाश मंडल, अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य, संजय सिंह, शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन ने आयोजित समारोह में प्रयागराज मण्डल में आयोजित प्रश्नमंच, हिंदी निबंध, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन एवं वाक् प्रतियोगिताओं के विजेता कुल 10 अधिकारियों एवं 15 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट प्रयोग प्रसार हेतु कुल 22 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन, अजय कुमार राय ने राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार विशेष बल दिया और पुरस्कार प्राप्त करने वाले समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी । अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन ने समारोह में बोलते हुए कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्र की राजभाषा के साथ जन सामान्य के संपर्क और अभिव्यक्ति की भी भाषा है । भाषा और संस्कृति हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और हिंदी इस कार्य को करने में सक्षम है। प्रयागराज मण्डल सरल और सहज हिंदी में यात्री सुविधाओं की सूचना एवं सेवा उपलब्धत कराकर भाषा के माध्यम से जन जन की सेवा भी कर रहा । श्रेष्ठ भाषा वह होती है जो देश की सभी भाषाओं को साथ लेकर चल सके उन्हें आत्मसात कर सके और उनसे तालमेल बैठा सके, इस मानक पर हिंदी अद्वितीय है
कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी (बिजली) सह राजभाषा अधिकारी, आदेश कुमार मिश्र ने किया।
Anveshi India Bureau