प्रयागराज नगर निगम की स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर, उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किन्नर / ट्रांसजेंडरों ने महाकुंभ में स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त के जन जागरूकता रैली निकाली। यह जन-जागरूकता रैली बंधवा बाले हनुमान मंदिर से संगम तट तक निकाली गयी।
महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्यनंद गिरी (टीना मां) के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाकुंभ- 2025 के मेला में जागरूकता रैली निकाली गई। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने महाकुंभ – 2025 में यह जागरूकता अभियान पूरे दो माह तक समय – समय पर चलेगा जिसमें यहाँ आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को प्लास्टिक के बहिष्कार व साफ सफ़ाई के लिए जागरूक किया जाएगा जिससे की मेला क्षेत्र की गरिमा और निखर कर आये व प्रयागराज का नाम विश्व पटल पर रोशन हो सके । जन जागरूकता के दौरान किन्नर संत, ट्रांसजेंडर हाथों में स्लोगन लिखे छोटे होर्डिंग्स लिए थे और स्लोगन व नारों से लोगों को जागरूक कर रहे थे।
इसमें वरिष्ठ समाजसेवी राजीव कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, विजय कुमार यादव, विभिन्न सम्प्रदाय के साधु संतों के किन्नर/ ट्रांसजेंडर संत और किन्नर / ट्रांसजेंडर समाज के लोग , किन्नर अखाड़ा की श्रीमहंत संजना नंदगिरी , शोभा, रानी , विशाखा , कशिश, जोया, इच्छा, पूजा, अन्नू, सुरीली,पिरिया,,देवी,करीना,स्वाती संध्या,जानकी ,विमल के साथ साथ जूना अखाड़ा के महंत,सामिया माई मंदिर के प्रधान पुजारी सत्यम जी महराज उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau