वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/प्रयागराज मण्डल, हिमांशु शुक्ला एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/वाराणसी मण्डल शेख रहमान के द्वारा महाकुंभ -2025 के दृष्टिगत अतिरिक्त यात्री सुविधा, भीड़ प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं को उन्नत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयागराज रामबाग, प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग दिनेश कुमार भी उपस्थित थे ।
इस दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा एवं समस्याओं के त्वरित निदान के लिए अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। यात्री आश्रयों में लाइटिंग की व्यवस्था, कैटरिंग स्टाल पर खान-पान की व्यवस्था तथा साफ-सफाई सहित वेटिंग रूम और वेटिंग हाल में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था एवं शौचालय की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। महाकुंभ 2025 संबंधित सभी जानकारियों को यात्रियों तक पहुँचाने के लिए सभी स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई है । इस निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक भी उपस्थित थे ।
Anveshi India Bureau