नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के तत्वाधान में आज नॉर्दन प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-15 वर्ग में प्रयागराज यूनाइटेड फुटबॉल अकादमी ने थंडर बोल्ट्स को ३-१ से हराया I
आयोजन सचिव फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार विजेता टीम की ओर से प्रथम गोल आत्मघाती गोल हुआ जो की थंडर बोल्ट के रूद्र द्वारा हुआ टीम का दूसरा गोल वैभव एवं तीसरा गोल अभय प्रताप सिंह ने मारा ी पराजित टीम की और से आयुष सिंह ने गोल किया
प्लेयर ऑफ़ द मैच अभय प्रताप सिंह को फुटबॉल प्रशिक्षिका शांतिदीप एवं प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने पुरस्कृत किया I
Anveshi India Bureau