कैंट थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। परिजन युवक की हत्या करके शव को यमुना में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी है।
कैंट थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। परिजन युवक की हत्या करके शव को यमुना में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी है। मौके पर भारी फोर्स बुला ली गई है। कैंट इलाके से तीन दिन से लापता 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसका शव शुक्रवार सुबह नए पुल के नीचे यमुना में उतराता मिला था। बहन ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
मृतक राजकुमार कैंट में नेवादा, राजापुर का रहने वाला था। छोटी बहन आराधना ने बताया कि राजकुमार तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसने शहर के ही एक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट से डेंटल हाइजीन में डिप्लोमा कोर्स किया था। 30 अप्रैल कि शाम 7:00 बजे के करीब वह अचानक घर से निकला। उसके मोबाइल पर किसी की कॉल आई थी। इसके बाद वह बिना बताए बाहर निकल गया। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर घरवालों ने कैंट थाने में पहुंचकर सूचना दी।
