Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : राजरूपपुर में काल बनकर दौड़ी तेज रफ्तार कार, 500 मीटर...

Prayagraj : राजरूपपुर में काल बनकर दौड़ी तेज रफ्तार कार, 500 मीटर तक मचाया तांडव, एक मौत, कई गंभीर, चक्काजाम

शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार कार से आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। इसमें कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। कार चालक ने आधा किलोमीटर तक तांडव मचाया। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। अन्य घायलों को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में रविवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक नशे में था और करीब आधा किलोमीटर तक लोगों को टक्कर मारते हुए भागता रहा।

स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार को घेरकर रोक लिया। गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार, जिस जैगुआर कार से हादसा हुआ वह कामधेनु के मालिक के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल रहा। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। नगर डीसीपी मनीष शांडिल्य के मान मनौव्वल के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम भेजने को तैयार हुए।

घर से त्योहार की खरीदारी करने निकले थे प्रदीप

 

 

Drunk driver ran over more than a dozen people, created havoc for half a kilometer, arrested

हादसे में जान गंवाने वाले प्रदीप पटेल राजरूपपुर के निवासी थे और इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे हैं। स्थानीय निवासी अखिलेश पटेल ने बताया है कि प्रदीप किसी घरेलू सामान की खरीदारी के लिए बाजार निकले थे, तभी नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार से आकर उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में प्रदीप के अलावा करीब चार अन्य भी चपेट में आ गए। चारों को पहले निजी बाद में एसआरएन अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। इस दौरान दो कार, पांच बाइक और करीब आधा दर्जन ठेला बेकाबू कार की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे के बाद सड़क पर मृतक का शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

 

Drunk driver ran over more than a dozen people, created havoc for half a kilometer, arrested

 

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रदीप का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। लगभग एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान यातायात भी ठप हो गया। लोगों का आक्रोश और भीड़ बढ़ते देख नगर डीसीपी मनीष शांडिल्य व एडीसीपी पुष्कर वर्मा भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझाने की कोशिश की। काफी देर की मान-मनौव्वल के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार हुए।

कार पर लिखा था हाईकोर्ट

 

Drunk driver ran over more than a dozen people, created havoc for half a kilometer, arrested

नगर डीसीपी मनीष शांडिल्य ने बताया कि हादसे में प्रदीप पटेल की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया है। आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Drunk driver ran over more than a dozen people, created havoc for half a kilometer, arrested

प्रदीप पटेल की मौत के बाद उनके घर पर कोहराम मच गया। वह दिवाली की खरीदारी करने के लिए निकले थे कि हादसे के शिकार हो गए।

Drunk driver ran over more than a dozen people, created havoc for half a kilometer, arrested

राजरूपपुर बाजार में कार के तांडव का दहशत वहां के मंजर से देखा जा सकता है। हादसे में बड़ी संख्या में लोग बाल बाल बच गए।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments