शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार कार से आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। इसमें कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। कार चालक ने आधा किलोमीटर तक तांडव मचाया। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। अन्य घायलों को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में रविवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक नशे में था और करीब आधा किलोमीटर तक लोगों को टक्कर मारते हुए भागता रहा।