घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की चौदह वर्षीय किशोरी को पड़ोस के एक गांव के कुछ युवकों द्वारा जबरन कैद कर दुष्कर्म करने का मामला घूरपुर थाने पहुंचा तो पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया।
घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की चौदह वर्षीय किशोरी को पड़ोस के एक गांव के कुछ युवकों द्वारा जबरन कैद कर दुष्कर्म करने का मामला घूरपुर थाने पहुंचा तो पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। पीड़िता के साथ विश्व हिंदू परिषद सहित कई संगठनों के लोग घूरपुर थाने पहुंच कर तीन नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
धीरे धीरे उक्त घटना आम हुई और विश्व हिंदू परिषद सहित कई संगठनों तक पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में लोग किशोरी और उसके परिजनों को साथ लेकर घूरपुर थाने पहुंचे। सूचना पर एसीपी कौंधियारा अब्दुल सलाम खान भी थाने पहुंचे और पीड़िता और उसके साथ गए लोगों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर घूरपुर पुलिस ने तीन नामजद और पांच अज्ञात के विरुद्ध विरुद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है।