अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य (एडी हेल्थ) डॉ. नीलम सिंह सोमवार सुबह करीब 11 बजे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय चिकित्सालय में बिताया।
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य (एडी हेल्थ) डॉ. नीलम सिंह सोमवार सुबह करीब 11 बजे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय चिकित्सालय में बिताया। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर से लेकर ओपीडी ब्लॉक, पीएमएसएसवाई बिल्डिंग, पुरानी बिल्डिंग, औषधि भंडार की स्थिति देखी।
वहीं, वार्ड में मरीजों को मिल रहीं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेने के साथ अल्ट्रासाउंड, एमआरआई व सीटी स्कैन का हाल जानने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ओपीडी में चिकित्सकों के बैठने, दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था, एमआरआई व सीटी स्कैन की रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और इस संबंध में रिपोर्ट भी तलब की।
वह सबसे पहले ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं, जहां ट्रॉमा ट्राइएज व वार्ड एक के साथ एक्सरे और अल्ट्रासाउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द से जल्द एसी ठीक करने को कहा। इसके बाद वह पुराने ओपीडी ब्लॉक पहुंचीं। यहां पर हृदय रोग व मेडिसिन की ओपीडी का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान हृदय रोग विभाग की ओपीडी में दोपहर 12 बजे तक 103 मरीज देखे जा चुके थे।
वहीं, मेडिसिन विभाग की ओपीडी में मात्र 60 मरीज देखे गए थे। इस पर उन्होंने चिकित्सकों से ओपीडी में बैठने का समय पूछा और सख्ती के साथ सुबह आठ बजे से ओपीडी शुरू करने को कहा। इसके बाद वह पीएमएसएसवाई बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचीं, जहां पर किडनी रोग विभाग और न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी का रजिस्टर चेक किया।
Courtsy amarujala