लालगोपालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष तथा उनके पति पर लगाए आरोपों के परिपेक्ष्य में एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने पूछताछ के लिए सभी संबंधित पक्षों को नोटिस भेजा है।
लालगोपालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष तथा उनके पति पर लगाए आरोपों के परिपेक्ष्य में एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने पूछताछ के लिए सभी संबंधित पक्षों को नोटिस भेजा है।लालगोपालगंज नगर पंचायत के सभासदों ने अध्यक्ष तथा उनके पति पर नियमों का उल्लंघन करने, वित्तीय अनियमितता समेत कई अन्य आरोप लगाए हैं। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की थी। इसी परिपेक्ष्य में डीएम ने एडीएम सिटी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। बृहस्पतिवार को एडीएम को इस आशय का पत्र मिल गया। इसी क्रम में उन्होंने जांच भी शुरू कर दी। एडीएम सिटी का कहना है कि सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी। इसके लिए नोटिस भेजा गया है।
लालगोपालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप, डीएम ने बैठाई है जांच
लालगोपालगंज नगर पंचायत के सभासदों ने अध्यक्ष जुलेखा बानों व उनके पति मुख्तार अहमद पर मनमानी करने, वित्तीय अनियमितता जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने 10 सूत्रीय ज्ञापन भी डीएम को सौंपा। इस पर डीएम ने एडीएम सिटी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। एडीएम ने आरोपों की छानबीन शुरू कर दी है।
नगर पंचायत सदस्यों का कहना था कि नियम है कि हर महीने बोर्ड की बैठक बुलाई जाए। लेकिन, मांग के बावजूद कोई बैठक नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट समेत अन्य निर्णय अध्यक्ष के स्तर पर ही ले लिए जाते हैं। उनका कहना था कि स्ट्रीट लाइट, सड़कों की मरम्मतों समेत अन्य कार्यों को लेकर भी सभासदों को कोई जानकारी नहीं दी जाती।
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में 117 कर्मचारियों की तैनाती दिखाई गई है और उनको भुगतान भी होता है। जबकि, वास्तविकता में तीन से पांच कर्मचारी ही कार्यरत हैं। उन्होंने कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए। सभासदों ने पूरे मामले की जांच कराने व रिपोर्ट आने तक सभी तरह के टेंडर पर रोक लगाने की मांग की।
सभासदों की शिकायत पर डीएम ने एडीएम सिटी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने बृहस्पतिवार को वार्ता के लिए सभी को बुलाया भी है। बैठक में एसडीएम सोरांव भी रहेंगे। इस दौरान करम चंद्र यादव, मो.सुलेमान, बसंती देवी, राहुल कुमार गुप्ता, राधेश्याम पटेल रहे।
Courtsy amarujala.