इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति से शनिवार को छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि एक युवक ने बाबा साहब की मूर्ति को नुकीली चीजों से खुरचा और चेहरे पर कोई तरल पदार्थ लगाया। यह घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति से शनिवार को छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि एक युवक ने बाबा साहब की मूर्ति को नुकीली चीजों से खुरचा और चेहरे पर कोई तरल पदार्थ लगाया। यह घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व पहुंचकर नारेबाजी की। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। आसपास रहने वालों लोगों से पूछताछ करके लौट गई। अशोक सिंह ने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसने में मूर्ति से छेड़छाड़ की है उसको कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
Courtsy amarujala