Saturday, December 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : सड़क हादसे में बाइक सवार प्रतियोगी छात्र की मौत, एमबीए...

Prayagraj : सड़क हादसे में बाइक सवार प्रतियोगी छात्र की मौत, एमबीए की छात्रा घायल, मेजा में हुआ हादसा

सोमवार सुबह मेजारोड के समहन मानस पेट्रोल पंप के समीप हाइवे पर दो बाइकों में हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। एमबीए की छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार सुबह मेजारोड के समहन मानस पेट्रोल पंप के समीप हाइवे पर दो बाइकों में हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। एमबीए की छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद शहर के लिए रेफर कर दिया गया।

बिहार के बक्सर जनपद खैरई का रहने वाला प्रिंस यादव (20) वाराणसी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। वह सोमवार सुबह अपने महिला साथी निशा पटेल (22) निवासी सोनभद्र को बाइक पर बैठाकर नैनी स्थित राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया विश्वविद्यालय में एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिलाने जा रहा था। वह जैसे ही मेजा रोड के मानस पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा वैसे ही आगे चल रहे बाइक सवार ने वाहन को पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ दिया। अचानक बाइक मोड़ने से पीछे वाली बाइक टकरा गई।

हादसे में प्रिंस के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला साथी निशा पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस दौरान दो और बाइकें टकरा गईं। लेकिन वह लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर मौके पर मेजा रोड चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय ने पहुंचकर युवक के शव की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जख्मी छात्रा को शहर अस्पताल भेजा गया। उधर, सूचना के पांच घंटे बाद मौके पर बदहवास हालात में पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

इलाका बना डेंजर जोन, आए दिन हो रहे हैं हादसे

 

हाईवे पर समहन से मनूकापूरा के बीच का इलाका डेंजर जोन बनता जा रहा है। आए दिन हो रहे हादसे के बाद भी एनएचआई गंभीर नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि एनएचआई द्वारा डेंजर जोन का संकेत नहीं लगाया गया है। जिससे लोग तेज स्पीड में चलकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत किया लेकिन एनएचआई के अभियंता गंभीर नहीं हो रहे हैं।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments