Prayagraj News : करोड़ों रुपये के गबन और धोखाधड़ी के मामले में बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है। इसमें उनके देवर को भी गबन और धोखाधड़ी के मामले में नामजद किया गया है। यूपीपीएससी की आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में पारुल जेल भी जा चुकी हैं। उन्हें एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में जेल जा चुकीं बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या पारुल सोलोमन पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगा है। इस मामले में कर्नलगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना कर्नलगंज में पारुल सोलोमन और उनके देवर एलेक्जेंडर मसीह के खिलाफ भी धोखाधड़ी, कूटरचना और गबन की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।