पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व ईवीएम गोदाम की जमीन पर कब्जा करने के आरोप पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जैद खालिद समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व ईवीएम गोदाम की जमीन पर कब्जा करने के आरोप पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जैद खालिद समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि कब्जा कर जमीन को रिश्तेदार समेत अन्य को बेच दिया गया। लेखपाल सुधीर कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
एफआईआर के मुताबिक, लेखपाल सुधीर ने बताया कि रसूलपुर-काशीपुर, उपरहार गांव में सार्वजनिक रास्ते और नाले की जमीन पर मोहम्मद जैद खालिद समेत अन्य ने कब्जा कर लिया। आरोप है कि एटीएस की जमीन पर रास्ता बनाकर प्लॉटिंग साइट से जोड़ दिया। इसके अलावा ईवीएम की जमीन को भी जैद ने अपने भाई जसीम अहमद, राहिल सिद्दीकी, महमूद अख्तर, अबू जैद, दिलशाद और धीरेंद्र प्रताप सिंह अन्य सहयोगियों की मदद से उस पर प्लॉटिंग करना शुरू कर दिया।