Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : चलती बस में हार्ट अटैक आने से इंस्पेक्टर की मौत,...

Prayagraj : चलती बस में हार्ट अटैक आने से इंस्पेक्टर की मौत, लखनऊ पुलिस लाइन में थे तैनात

इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा का हार्टअटैक से निधन हो गया। वह लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे कि रास्ते में ही चलती बस में उन्हें अटैक आ गया। एसआरएन अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुराग जिले में क्राइम ब्रांच के साथ ही खुल्दाबाद और करेली थानों के प्रभारी भी रहे।

लखनऊ से प्रयागराज आ रहे इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (35) रविवार भोर में बस में संदिग्ध हाल में मृत पड़े मिले। जीरो रोड बस अड्डे पर पहुंचने पर कंडक्टर उन्हें जगाने पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। आशंका है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई चलती रही।

अनुराग पुत्र शिव कुमार शर्मा मूल रूप से नवीन नगर, थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर के रहने वाले थे। वह प्रयागराज में करेली, खुल्दाबाद, घूरपुर थाना प्रभारी के साथ ही एसओजी प्रभारी के पद पर भी तैनात रहे। 13 दिसंबर 2023 को उनका लखनऊ स्थानांतरण हो गया था और मौजूदा समय में वह न्यायालय सुरक्षा में तैनात थे। उनकी पत्नी व दो बच्चे खुल्दाबाद थाना परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में रहते हैं।
लखनऊ से मिर्जापुर के लिए निकले थे

ड्यूटी खत्म होने के बाद शनिवार रात वह लखनऊ से प्रयागराज आने के लिए बस पर सवार हुए। बस को प्रयागराज होते हुए मिर्जापुर जाना था। रात 2:30 बजे के करीब बस जीरो रोड बस अड्डे पर पहुंची। इस दौरान अनुराग को छोड़कर अन्य सभी यात्री नीचे उतर गए।कंडक्टर उन्हें जगाने पहुंचा तो कई बार आवाज देने के बाद भी उन्होंने आंखें नहीं  खोली। जगाने की कोशिश पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। इसके बाद कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में पर्स से मिले आईडी कार्ड व मोबाइल से उनकी पहचान हुई।

तब तक एसीपी कोतवाली भी आ गए। फाेरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद शव मर्चरी भेजवा दिया गया। सुबह अफसर व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मर्चरी पहुंचे। दोपहर में उनके बड़े भाई अंकित शर्मा व अन्य परिजन भी आ गए। शाम पांच बजे के करीब पोस्टमार्टम शुरू हुआ और खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
 पिता का भी सेवा में रहते हुए था निधन
अनुराग के पिता शिव कुमार शर्मा पुलिस विभाग में उप निरीक्षक थे। उनका निधन भी सेवा में रहते ही हुआ था और उनकी जगह ही मृतक आश्रित कोटे में अनुराग को नौकरी मिली थी। 10 जनवरी 2012 को उनकी पुलिस विभाग में उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति हुई। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली तैनाती बागपत जनपद में रही और इसके बाद वह जालौन में तैनात रहे। आठ मार्च 2019 से वह प्रयागराज में तैनात रहे और यहीं इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत भी हुए।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments