Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : छोटा राजन के गुर्गे राजेश यादव ने काश्तकार से मांगी...

Prayagraj : छोटा राजन के गुर्गे राजेश यादव ने काश्तकार से मांगी 25 लाख की रंगदारी, रिपोर्ट दर्ज

थाना क्षेत्र के कनिहार गांव में एक जमीन को लेकर अडंरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे राजेश यादव पर काश्तकार से 25 लाख रुपये की रंगदारी और पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है।

थाना क्षेत्र के कनिहार गांव में एक जमीन को लेकर अडंरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे राजेश यादव पर काश्तकार से 25 लाख रुपये की रंगदारी और पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने काश्तकार की तहरीर पर माफिया राजेश यादव और उसके साथियों के खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी शुरू कर दी है। पुलिस प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है।

मेजा थाना क्षेत्र के कोईलहा बसहरा गांव निवासी अमर बहादुर ने कनिहार में पांच बिस्वा जमीनी खरीदी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक 29 मार्च को वह अपने भाई श्यामलाल के साथ मौके पर जाकर साफ-सफाई करा रहे थे। तभी शाम करीब पांच बजे कई लोग पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। उनमें माफिया राजेश यादव पुत्र स्व. डोडाराम यादव निवासी हवेलिया, थाना झूंसी, बृजेश यादव पुत्र स्व. संगरू यादव निवासी नैका-महीन, थाना झूंसी, धर्मवीर यादव उर्फ बच्चा, राजीव यादव उर्फ राजू ऑटो पार्ट्स, अलोपी बाग, राजेश यादव निवासी बदरा सोनौटी, थाना झूंसी आदि शामिल थे।

…तो जान से मार देंगे

सभी चहारदीवार के भीतर घुस गए और भाई के सीने व सिर पर पिस्टल सटा दिया। धमकाया कि या तो यह जमीन हम लोगों के नाम कर दो या 25 लाख रुपये दो। वरना, तुम्हारी जमीन कब्जा कर लेंगे। अगर बात नहीं मानोगे तो तुम्हे व तुम्हारे भाई को जान से मार देंगे। इसके बाद सभी वहां से चले गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई तो बुधवार को माफिया राजेश यादव व उसके गुर्गों के खिलाफ रंगदारी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई।

माफिया राजेश यादव व उसके गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। इसके साथ ही माफिया राजेश के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है। -उपेंद्र प्रताप सिंह, एसओ झूंसी

 

 

 

 

 

Courtsy amarujala.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments