प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल के निर्देशन में विविध अभियान चलता रहता है । प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक, दिनेश कुमार के सुपरविजन में प्रयागराज छिवकी – मानिकपुर खंड में अनाधिकृत यात्रियों, गैर अनुमोदित खाद्य पदार्थ, अवैध वेंडरों और स्टालों पर ओवर चार्जिंग, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की जांच के लिए अभियान चलाया गया ।
इस जांच अभियान में प्रयागराज छिवकी स्टेशन – मानिकपुर खंड के मध्य ताप्ती एक्सप्रेस 19045, बरौनी एक्सप्रेस 19484, जनता एक्सप्रेस 13201 एवं 13202 जनता एक्सप्रेस को चेक कराया गया । इस दौरान प्लेटफार्मों पर भी सघन जांच करायी गयी । इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, ओम प्रकाश; मुख्य टिकट निरीक्षक नैनी, अनुराग कपूर; मुख्य टिकट निरीक्षक/प्रयागराज छिवकी, राकेश चौधरी अन्य 4 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल रहे ।
इस अभियान में कुल 77 यात्रियों से अनधिकृत यात्रा / अनियमित यात्रा / स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के लिए में 42600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया । टिकट चेकिंग की कार्यवाही से यात्री टिकट लेकर यात्रा करते हैं, जैसे रेल राजस्व में भी वृद्धि होती है । गाड़ी संख्या 13201 में अनधिकृत रूप से खिलौने एवं मोबाइल एसेसरीज बेच रहे दो युवकों को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल/शंकरगढ़ को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया । इस दौरान गाड़ियों के पैंट्रीकार एवं कोच में साफ सफाई सहित सुविधाओं को भी चेक किया गया । इस अभियान में यात्रियों से खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता पर भी फीडबैक लिया गया । वेंडरों एवं प्रबंधकों को सफाई एवं सामानों की गुणवत्ता के प्रति काउंसिल भी किया गया I
इसी क्रम में डभौरा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया ।
प्रयागराज मंडल में इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी I रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएँ, कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें | रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है
Anveshi India Bureau