Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : सिविल लाइंस रोडवेज बस अड्डा 50 दिन बाद खुला, बसों...

Prayagraj : सिविल लाइंस रोडवेज बस अड्डा 50 दिन बाद खुला, बसों का आवागमन हुआ शुरू

महाकुंभ बीतने के बाद करीब 50 दिन बाद सिविल लाइंस रोडवेज बस अड्डे को खोला दिया गया है। शुक्रवार से अब यहीं से बसों का आावागमन शुरू हो गया है।

महाकुंभ बीतने के बाद करीब 50 दिन बाद सिविल लाइंस रोडवेज बस अड्डे को खोला दिया गया है। शुक्रवार से अब यहीं से बसों का आावागमन शुरू हो गया है। भीड़ के चलते सभी बस अड्डे को शहर के बाहर अस्थायी बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया गया था। वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर, मऊ, दोहरीघाट, गाजीपुर, आजमगढ़ सहित इस रूट की सभी बसों को झूंसी स्थिति अस्थायी बस स्टैंड पर शिफ्ट कर दिया गया था।

बसों का संचालन अंदावा से किया जा रहा था। यहां से शटल बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक लाया जाता था। इसी तरह जीरो रोड बस अड्डे से संचालित होने वाली चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, ललितपुर, सोनभद्र आदि रूट की बसों को नैनी से और कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी की बसों को नेहरू पार्क धूमनगंज, लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर आदि रूट की बसों का संचालन फाफामऊ और मलाका से संचालित किया जाता था।

Civil Lines Roadways bus stand opened after 50 days, bus movement started
महाकुंभ बीतने के बाद सभी बसों को फिर स्थायी बस अड्डों पर शिफ्ट कर दिया गया है। अब यहीं से यात्रियों को गंतव्य स्थान के लिए सरकारी बसें मिलेंगी।

Civil Lines Roadways bus stand opened after 50 days, bus movement started
सिविल लाइंस रोडवेज शुक्रवार से खुल गया। पहले दिन यहां पर काफी कम भीड़ दिखी। शहर में भी आवागमन की स्थिति सामान्य हो गई है।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments