Swami Avimukteshwaranand : उत्तराम्नाय ज्योतिर्मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का धरना मंगलवार को 10वें दिन भी जारी रहा। शंकराचार्य के समर्थन में बड़ी संख्या में संतों ने कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में धूनी तपस्या की।
उत्तराम्नाय ज्योतिर्मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का धरना मंगलवार को 10वें दिन भी जारी रहा। शंकराचार्य के समर्थन में बड़ी संख्या में संतों ने कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में धूनी तपस्या की। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि संतों का अपमान किया जा रहा है। सनातन धर्म का अपमान हो रहा है। धर्माचार्यों का अपमान हो रहा है। सनातन का अपमान योगी सरकार में हो रहा है। यह बहुत ही दुख की बात है। धूनी तपस्या करके संत अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह धूनी हवन एवं तपस्या किसी व्यक्ति विशेष के विरोध में नहीं, बल्कि धर्म, न्याय और संत सम्मान की रक्षा के लिए एक आध्यात्मिक अनुष्ठान है। इसके माध्यम से संत समाज ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि अधिकारियों को सद्बुद्धि प्राप्त हो तथा भविष्य में संतों एवं धर्मगुरुओं के प्रति ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह तपस्या राष्ट्र, गौ माता, सनातन धर्म एवं संत समाज की गरिमा की रक्षा के लिए समर्पित है।
Courtsyamarujala.com



