फूलपुर में 15 वर्षीय किशोरी को लव जिहाद में फंसाकर केरल ले जाने व आतंकवादी गतिविधियों में धकेलने की साजिश का भंडाफोड़ सोमवार को हुआ। आरोप है कि उसे केरल ले जाकर जबरन धर्मांतरण भी कराया गया।
फूलपुर में 15 वर्षीय किशोरी को लव जिहाद में फंसाकर केरल ले जाने व आतंकवादी गतिविधियों में धकेलने की साजिश का भंडाफोड़ सोमवार को हुआ। आरोप है कि उसे केरल ले जाकर जबरन धर्मांतरण भी कराया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में इस पूरी साजिश के पीछे एक संगठित गिरोह का हाथ होने की बात सामने आई है। इसके दो एजेंटों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
बहाने से घर से ले गई, ट्रेन से पहुंची केरल
पीड़िता की मां गुड्डी देवी ने बताया कि आठ मई को उसके ही गांव की दरकशा बानो उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर अपने साथ ले गई। बेटी शादी में गई थी और वहीं से उसे दरकशा उसे मिल गई जो उसे फूलपुर फ्लाईओवर के पास ले आई। वहां से मोहम्मद कैफ नामक युवक ने उन्हें बाइक से प्रयागराज जंक्शन तक छोड़ा। रास्ते में उसने बेटी से छेड़खानी भी की। इसके बाद दरकशा बेटी को ट्रेन से दिल्ली और फिर वहां से केरल के त्रिशूर ले गई।
नाबालिगों को बहलाकर धर्मांतरण कराता है गिरोह: डीसीपी
डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आशंका है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी दरखशा बानो व मो. कैफ संगठित व रेडिकल गिरोह से जुड़े हैं। यह गिरोह लव जिहाद के नाम पर नाबालिग बच्चियों को बहलाकर उनका धर्मांतरण कराता है। फिर उन्हें देशविरोधी गतिविधियों के लिए तैयार करता है। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है जिसका नेटवर्क केरल समेत अन्य राज्याेें में भी फैला हो सकता है। फिलहाल गिरोह के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए तीन जांच टीमें गठित की गई हैं। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
Courtsy amarujala