शनिवार की सुबह लखनऊ नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के सम्हई गांव की है।
शनिवार की सुबह लखनऊ नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के सम्हई गांव की है। शनिवार की सुबह लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मंसूराबाद चौकी की पुलिस ने लहुलुहन दोनों युवको को सड़क से हटाया। जिसमें एक ने दम तोड़ दिया था। जबकि गंभीर रूप से घायल को 108 एंबुलेंस से सीएचसी कौड़िहार भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने सड़क दुर्घटना घायल दूसरे युवक को भी मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी महिपाल सिंह यादव के अनुसार दोनों मृतकों की पहचान आदर्श कुमार यादव (18) पुत्र छेदीलाल यादव और विवेक कुमार यादव पुत्र रामानंद यादव निवासी गौरा बूढेपुर थाना बाघराय, प्रतापगढ़ के रूप में हुई। बताया जाता है कि दोनों युवक चचेरे भाई थे। वे घर से शांतिपुरम फाफामऊ स्थित अपनी बहन के यहां जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक खान पान के सामान और साग सब्जी भी लिये हुए थे। जो दुर्घटना के साथ बिखर गया।