Prayagraj Airport : प्रयागराज एयरपोर्ट से लखनऊ, देहरादून और गोरखपुर समेत देश के विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली उड़ानें एक-एक कर बंद हो रही हैं। महाकुंभ के दौरान रिकॉर्ड बनाने वाले प्रयागराज एयरपोर्ट पर अब सन्नाटा है। विभिन्न कंपनियां एक-एक करके अपनी उड़ानें बंद कर रही हैं।
महाकुंभ के दौरान देश के शीर्ष 20 हवाई अड्डों में अपना स्थान बनाने वाले प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित तमाम शहरों की सीधी उड़ान एक-एक करके बंद हो रही है। अब इसी क्रम में प्रयागराज से लखनऊ के लिए संचालित सीधी उड़ान विमानन कंपनी इंडिगो ने बंद कर दी है। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) के समर शेड्यूल में इस उड़ान को शामिल भी नहीं किया गया है। दरअसल, एयरपोर्ट से संचालित सभी विमानों का समय 30 मार्च से बदल रहा है। डीजीसीए रविवार से ही समर शेड्यूल लागू कर रहा है। इस बार समर शेड्यूल में प्रयागराज को एक भी नई उड़ान नहीं मिल रही है।
लखनऊ उड़ान को समर शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है। महाकुंभ तक यह उड़ान हर रोज संचालित हो रही थी, लेकिन बाद में सप्ताह में तीन दिन इसे चलाया जाने लगा। अब इस उड़ान को इंडिगो द्वारा गुपचुप तरीके से बंद कर दिया गया है। इसी वजह से इसे समर शेड्यूल में भी शामिल नहीं किया गया है। समर शेड्यूल में इंडिगो की दिल्ली और अकासा एयर की मुंबई ही एकमात्र ऐसी उड़ान है, जो रोजाना संचालित होगी। इंडिगो की हैदराबाद, बंगलूरू, मुंबई, भुवनेश्वर और रायपुर उड़ान अब नियमित रूप से नहीं चलेंगी।