जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बुधवार को सरोजिनी नायडू चिल्ड्रेन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यहां पर एसी और कूलर खराब मिलने और गंदगी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बुधवार को सरोजिनी नायडू चिल्ड्रेन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यहां पर एसी और कूलर खराब मिलने और गंदगी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जब डीएम अस्पताल पहुंचे तो वहां पर कुत्ते सोए मिले। 15 जून तक सारे एसी, कूलर ठीक करने और पूरे अस्पताल में नया सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। एक बेड पर दो बच्चों को लिटाए जाने पर भी नाराजगी जताई और अस्पताल परिसर में तैयार नवनिर्मित भवन को जल्दी से चालू कराने का निर्देश मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा को दिया। डीएम के निरीक्षण से अस्पताल में अफरातफरी मची रही। डीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के गलियारों में कूलर लगाने का निर्देश दिया।
कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अस्पाल की क्षतिग्रस्त दीवार को अविलंबर दुरुस्त कराने और अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की संखया बढ़ाने का भी निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) का भी दौरा किया। यहां की व्यवस्था चाक चौबंद मिलने पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने एसआरएन, कॉल्विन और बेली अस्पताल के प्रमुख अधीक्षकों और विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर डफरिन में आकर यहां की व्यवस्था से सीख लेने और इसी तरह की व्यवस्था को अपने अस्पतालों में लागू करने का निर्देश दिया।
Courtsy amarujala