Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajप्रयागराज डबल मर्डर: घर में दो बार आया कातिल, दो घंटे तक...

प्रयागराज डबल मर्डर: घर में दो बार आया कातिल, दो घंटे तक खेलता रहा खूनी खेल; अरुण ने आखिरी बार इनसे की थी बात

Naini Double Murder: प्रयागराज के नैनी में इलेक्ट्रीशियन बनकर एक बदमाश घर में घुस गया। बदमाश ने बुजुर्ग दंपती को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया। मृतक अरुण कुमार टीसीआई कंपनी से सेवानिवृत्त हुए थे।
Arun Shrivastava Murder: प्रयागराज के नैनी की एडीए कॉलोनी में ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) कंपनी से सेवानिवृत्त अधिकारी और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी घर में दो बार आया और दो घंटे तक खूनी खेल खेलता रहा। हत्या की सूचना पर डीसीपी यमुनानगर, एसीपी करछना और नैनी पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। इस दौरान घर के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में मुंह में गमछा बांधे आरोपी की हरकत कैद हो गई।

Prayagraj Double Murder Killer Visited Twice Spent Two Hours in House Shocking CCTV Footage Surfaces
जांच में पता चला है कि आरोपी इलेक्ट्रीशियन बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए अरुण के घर में आया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी पहली बार सोमवार सुबह 11:48 बजे घर में प्रवेश किया। थोड़ी देर बाद चला गया। वह करीब 1:30 बजे दोबारा आया और 3:30 बजे मुंह पर कपड़ा बांधकर बाहर निकला। वहीं, वारदात के कुछ ही घंटे बाद ही पुलिस ने त्रिवेणी नगर मोहल्ले में रहने वाले एक इलेक्ट्रीशियन के साथ दो अन्य युवकों को थाने ले गई है। पूछताछ के लिए पकड़े गए युवक बिजली मिस्त्री हैं।
Prayagraj Double Murder Killer Visited Twice Spent Two Hours in House Shocking CCTV Footage Surfaces
हत्या से पहले अरुण ने बहन से की थी फोन पर आधे घंटे बात 
नैनी एडीए कॉलोनी निवासी अरुण श्रीवास्तव (66) और पत्नी मीना श्रीवास्तव (60) की मौत की सूचना पर परिवार व रिश्तेदार एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां, बहन सुधा दोपहर में भाई से फोन पर हुई बातचीत की बात को याद कर फूट फूटकर रोने लगीं। बहन सुधा ने बताया कि सोमवार दोपहर 1:11 बजे उन्होंने भाई अरुण के पास फोन किया था। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक घर गृहस्थी से जुड़ी बातें हुई थीं। पीछे से उनकी भाभी भी बीच बीच में बोल रहीं थीं। उसके बाद करीब चार बजे उनके पास एक रिश्तेदार ने फोन कर घटना की जानकारी दी।
Prayagraj Double Murder Killer Visited Twice Spent Two Hours in House Shocking CCTV Footage Surfaces
चार भाई, लेकिन सभी का परिवार रहता है अलग अलग जगह
भतीजे इशान ने बताया कि उनके पिता लोग चार भाई थे, जिसमें से अरुण सबसे बड़े थे। इनसे छोटे भाई का परिवार दिल्ली में रहता है, तीसरे नंबर पर उनके पिता थे, जिनकी मौत हो चुकी है। वह लोग खुल्दाबाद के काला डांडा में रहते हैं। जबकि उनके पिता के सबसे छोटे भाई अपना परिवार लेकर रीवा में रहते हैं।
Prayagraj Double Murder Killer Visited Twice Spent Two Hours in House Shocking CCTV Footage Surfaces
नैनी में इलेक्ट्रीशियन बन घर में घुसा बदमाश, बुजुर्ग दंपती को उतारा मौत के घाट 
प्रयागराज के नैनी की एडीए कॉलोनी में ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) कंपनी से सेवानिवृत्त अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव (66) और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव (60) की घर में घुसकर दिनदहाड़े धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि घर में बिजली का काम करने आए इलेक्ट्रीशियन ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें नकाबपोश आरोपी घर के बाहर जाते दिख रहा है। आशंका है कि लूटपाट को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है।
Prayagraj Double Murder Killer Visited Twice Spent Two Hours in House Shocking CCTV Footage Surfaces

 

 

पुलिस के अनुसार, अरुण कुमार श्रीवास्तव टीसीआई कंपनी से सेवानिवृत्त थे। वह पत्नी मीना श्रीवास्तव के साथ नैनी की एडीए कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से रहते थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। सभी बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा मनीष मध्य प्रदेश के रीवा शहर में भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत है। सोमवार दोपहर अरुण और उनकी पत्नी अपने घर में थे। करीब 4:15 बजे घर के किराएदार ने देखा कि मेन गेट पर कुंडी लगी हुई है। ऊपर जाकर देखा तो दोनों अपने कमरे में खून से लथपथ पड़े थे।
Prayagraj Double Murder Killer Visited Twice Spent Two Hours in House Shocking CCTV Footage Surfaces

 

 

लहूलुहान हालत में मीना कराह रही थी, जबकि अरुण की मौके पर मौत हो चुकी थी। इसके बाद पड़ोसी को इस बारे में सूचित किया। फिर देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लखनऊ में रह रहे अरुण कुमार के बहनोई सतीश श्रीवास्तव को फोन कर मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों को एसआरएन अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Prayagraj Double Murder Killer Visited Twice Spent Two Hours in House Shocking CCTV Footage Surfaces

 

 

 

दो हथियार का इस्तेमाल 
वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मीना और अरुण दोनों अलग-अलग कमरे में थे। जांच रिपोर्ट से पता चला कि अरुण के सिर के पीछे धारदार और मीना के सिर के पीछे किसी भारी हथियार से हमला किया गया था। पुलिस मानकर चल रही है कि दोनों ही हत्या अलग-अलग हथियार से की गई हैं। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जमा किए हैं।
Prayagraj Double Murder Killer Visited Twice Spent Two Hours in House Shocking CCTV Footage Surfaces

 

 

एक ऑलमारी का खुला था लॉकर 
पुलिस जांच में पता चला कि एक कमरे में रखी आलमारी का लॉकर खुला था। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने वारदात के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

 

 

 

Prayagraj Double Murder Killer Visited Twice Spent Two Hours in House Shocking CCTV Footage Surfaces

 

 

जांच में पता चला है कि इलेक्ट्रीशियन बनकर घर में घुसे आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मुंह पर गमछा बांधकर घर से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।– विवेक चंद यादव, डीसीपी, यमुनानगर 

 

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments