Accident In Prayagraj : प्रयागराज में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक्सयूवी कार और ट्रैक्टर की हुई आमने-सामने भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
Prayagraj News Today : प्रयागराज में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक्सयूवी कार और ट्रैक्टर की हुई आमने-सामने भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सरायइनायत थाना क्षेत्र के हबूसा मोड़ के पास प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर बुधवार की देर रात एक्सयूवी कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में कार चालक आशीष सिंह (35) पुत्र मनोज सिंह निवासी अंदावा थाना सरायइनायत और सत्यम सिंह (17) पुत्र पिंटू सिंह निवासी शंकरपुर थाना हंडिया प्रयागराज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी परिवारों में कोहराम मच गया।
Courtsy amarujala