महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लाई गई ई डबल डेकर बस अब यहां चंद दिनों की ही मेहमान है। सप्ताह भर में इन बसों की संगम नगरी से विदाई हो जाएगी। फिलहाल इन बसों का संचालन प्रयागराज में अब नहीं होने जा रहा है।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लाई गई ई डबल डेकर बस अब यहां चंद दिनों की ही मेहमान है। सप्ताह भर में इन बसों की संगम नगरी से विदाई हो जाएगी। फिलहाल इन बसों का संचालन प्रयागराज में अब नहीं होने जा रहा है। यह बसें वापस रोडवेज के लखनऊ मुख्यालय को भेजी जा रही हैं।
प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान यूपी रोडवेज ने 24 ई-अटल बस और दो ई-डबल डेकर बसें यहां भेजी। अटल बस सेवा का महाकुंभ के दौरान शटल बसों के रूप में संचालन हुआ। महाकुंभ संपन्न होने के बाद यह बसें अस्थायी ई चार्जिंग स्टेशन बंद हो जाने की वजह से खड़ी रहीं, लेकिन बाद में प्रयाग स्टेशन पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा शुरू होने जाने के बाद इन बसों का संचालन 100 किमी या उससे कम दूरी वाले स्थानों के लिए शुरू हो गया। वहीं दूसरी ओर ई-डबल डेकर बसों की बात करें तो बीते तीन माह से यह बसें रोडवेज के राजापुर स्थित प्रयाग डिपो की वर्कशॉप पर ही खड़ी हैं। इन बसों का संचालन अब प्रयागराज में नहीं होगा।
यह बसें सप्ताह भर में वापस लखनऊ चली जाएंगी। पूर्व में इन बसों का संचालन शहर के दो रूट पर करने की योजना बनाई गई थी। गोविंदपुर से प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज एयरपोर्ट से इन बसों के दो संभावित रूट पर तकरीबन मुहर भी लग चुकी थी। हालांकि शहर के तमाम रूटों पर जगह-जगह लटके विद्युत तार एवं कम ऊंचाई के रेल अंडर ब्रिज आदि कारणों से रोडवेज प्रशासन ने इन बसों का संचालन प्रयागराज में न किए जाने की बात कही है। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी बताते हैं कि ई-डबल डेकर बसों का संचालन अब प्रयागराज में नहीं होगा। यह बसें जल्द ही लखनऊ मुख्यालय को वापस भेज दी जाएंगी।