औद्योगिक थाना क्षेत्र के तेंदुआवन गांव में युवक के आत्महत्या के मामले में पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदोमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम से शव घर आने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। शव को परिवार लोगों ने प्रयागराज-रीवा राजमार्ग पर रखकर सड़क पर आवागमन रोक दिया है। मौके पर भारी फोर्स तैनात हैं। परिजन आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के तेंदुआवन गांव में युवक के आत्महत्या के मामले में पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदोमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा सुसाइड नोट मिलने के बाद भाई की तहरीर पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पोस्टमार्टम से शव घर आने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। शव को परिवार लोगों ने प्रयागराज-रीवा राजमार्ग पर रखकर सड़क पर आवागमन रोक दिया है। मौके पर भारी फोर्स तैनात हैं। परिजन आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।